चंडीगढ़ :एफसीआई की तरफ से लगातार पंजाब सरकार को पत्र लिखकर गेहूं की फसल की खरीद में नमी की मात्रा सहित तमाम शर्तें लगाई गई थी. इसे लेकर अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर साफ तौर पर कहा है कि पंजाब में पुराने तरीके से ही फसल की खरीद की जाएगी.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा कि एफसीआई के अधिकारी बंद एसी वाले कमरों में बिना किसी स्टेक होल्डर के साथ बातचीत किए ही नई-नई शर्तें लगा रहे हैं. यह सरासर गलत और अस्वीकार्य है.
सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रशासन को भी फसल की खरीद करने में काफी इंतजाम करने पड़ते हैं. कहा कि फसल ज्यादा होने के कारण 45 से 50 दिनों के भीतर किसानों के लिए मंडियों में तमाम प्रबंध करने के लिए समय चाहिए होता है.
सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, पांच जवान शहीद, कई घायल
लेकिन जिस तरीके से दिल्ली में बैठे एफसीआई के अधिकारी लगातार नई शर्तें लगा रहे हैं, उससे फसल की खरीद करने में ज्यादा समय लगेगा, मुश्किलें भी आएंगी.