दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चन्नी के भांजे ने कबूला, पंजाब में बालू खनन, तबादलों के लिए लिये ₹ 10 करोड़: ED - पंजाब के सीएम का भांजा भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब में कथित अवैध बालू खनन से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में हनी को तीन फरवरी को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी ने 18 जनवरी को हनी और अन्य के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की थी. इस दौरान हनी के ठिकाने से लगभग 7.9 करोड़ रुपये, जबकि उससे जुड़े संदीप कुमार नाम के व्यक्ति के परिसर से लगभग दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे.

चन्नी के भांजे ने कबूला
चन्नी के भांजे ने कबूला

By

Published : Feb 7, 2022, 7:44 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के गिरफ्तार भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी (Punjab CM's nephew Bhupinder Singh alias Honey) ने कबूल किया है कि सीमावर्ती राज्य में बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों (sand mining activities in punjab) और अधिकारियों की नियुक्ति अथवा तबादले में मदद करने के एवज में उसे 10 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए थे. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को जारी एक बयान में यह दावा किया.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब में कथित अवैध बालू खनन से जुड़ी धनशोधन जांच (Money laundering investigation in illegal sand mining in punjab) के सिलसिले में हनी को तीन फरवरी को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी ने 18 जनवरी को हनी और अन्य के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की थी. इस दौरान हनी के ठिकाने से लगभग 7.9 करोड़ रुपये, जबकि उससे जुड़े संदीप कुमार नाम के व्यक्ति के परिसर से लगभग दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे.

ED ने अपने बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान उसने कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह (हनी), हनी के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए तथा इन बयानों से यह स्थापित हुआ है कि 10 करोड़ रुपये की जब्त राशि भूपिंदर सिंह, पुत्र संतोख सिंह की थी. बयान में दावा किया गया है कि भूपिंदर सिंह ने कबूला है कि उसे बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्ति या तबादले में मदद करने के एवज में जब्त की गई राशि मिली थी.

पढ़ें :जब पंजाब के सीएम चन्नी पहुंचे ढाबे पर... देखें वीडियो

ED ने कहा कि हनी को कुछ दस्तावेजों के साथ तीन फरवरी को एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी किया गया था. जांच एजेंसी के मुताबिक, हनी उपस्थित हुआ और अपना बयान दिया, जिसमें उसने अन्य बातों के साथ-साथ कहा कि वह खनन संबंधी गतिविधियों में शामिल है, लेकिन दोष साबित करने वाला डाटा सामने रखे जाने पर वह टालमटोल करने लगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details