दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Headmasters Leave for Singapore : पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने 36 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सिंगापुर रवाना किया

पंजाब के सरकारी स्कूलों के 36 प्रधानाचार्यों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरी झंडी दिखाकर सिंगापुर भेजा. आपको बता दें कि ये 36 प्रधानाध्यापक 6 फरवरी से 10 फरवरी तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले 'व्यावसायिक शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी' में भाग लेंगे. यह जत्था सेमिनार में भाग लेकर 11 फरवरी को पंजाब लौटेगा.

Headmasters Leave for Singapore
मुख्यमंत्री भगवंत मान हरी झंडी दिखाकर प्रधानाचार्यों को सिंगापुर रवाना किया.

By

Published : Feb 4, 2023, 11:43 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पेशेवर प्रशिक्षण के मकसद से 36 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के पहले समूह को उनकी सिंगापुर यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन स्कूलों के प्रधानाचार्य सिंगापुर में छह से 10 फरवरी तक 'प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सेमिनार' में हिस्सा लेंगे. मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव में लोगों को इस बात की 'गारंटी' दी थी कि राज्य में शिक्षा प्रणाली में पूरी तरह से परिवर्तन लाया जाएगा.

पढ़ें: Transgender Couple From Kerala : केरल का ट्रांसजेंडर जोड़ा अगले महीने अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करेगा

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि आज 36 प्रधानाचार्यों का पहला समूह सिंगापुर जा रहा है और वे वहां पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. सिंगापुर की प्रधानाचार्य एकेडमी में वे शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का अध्ययन करेंगे. उन्होंने कहा कि पहला समूह 11 फरवरी को वापस आ जाएगा और सहकर्मियों के साथ अपने अनुभव साझा करेगा. मान ने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने बदलाव किया है, वैसे ही पंजाब भी बदलाव की प्रक्रिया का गवाह बनेगा.

पढ़ें: Earthquake Jolts Gujarat's Amreli : गुजरात के अमरेली में 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास प्रतिभावान शिक्षक हैं, लेकिन उन्हें नयी शिक्षण तकनीक के बारे में अद्यतन करने की जरूरत है. इस प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो गई है. मान ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र को उनकी सरकार पहले दिन से प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग शिक्षकों को फिनलैंड भी भेजेंगे. हम लोग शिक्षकों को उन जगहों पर भेजेंगे, जहां शिक्षा की नयी तकनीक उपलब्ध हैं, जिन्हें सीखने की जरूरत है. हम लोग राज्य के आगामी बजट में शिक्षा के लिए आवंटन भी बढ़ाएंगे.

पढ़ें: World Cancer Day : कैंसर पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्या चिंताजनक

11 फरवरी को पंजाब लौटेगा प्रधानाध्यापकों का जत्था : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ये 36 प्राचार्य छह फरवरी से 10 फरवरी तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले 'व्यावसायिक शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी' में भाग लेंगे. उन्होंने कहा था कि यह जत्था 11 फरवरी को सेमिनार में भाग लेकर पंजाब लौटेगा. भगवंत मान ने आशा व्यक्त की थी कि इस क्रांतिकारी कदम से राज्य के लाखों छात्रों को लाभ होगा क्योंकि सिंगापुर से अधिक विशेषज्ञता प्राप्त करने से राज्य में शिक्षा के स्तर में और सुधार होगा.

पढ़ें : Helmets For Sikh Soldiers : सिख सैनिकों के लिए हेलमेट शामिल करने के किसी भी कदम का एसजीपीसी ने किया विरोध

(एक्सट्रा इनपुट : पीटीआई-भाषा )

ABOUT THE AUTHOR

...view details