दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम मान ने बुलाया पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, 22 सितंबर को होगा फ्लोर टेस्ट - Punjab CM Bhagwant Mann

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने विश्वास मत हासिल करने के लिए 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान
punjab-cm-mann

By

Published : Sep 19, 2022, 8:09 PM IST

चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (AAP) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उसकी सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाए जाने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने विश्वास मत हासिल करने के लिए 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले दावा किया था कि भाजपा ने उसके कुछ विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.

जर्मनी में मौजूद मान ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा, 'आपने यह सुना होगा कि कैसे उन्होंने भारी जनादेश के साथ निर्वाचित सरकार को सत्ता से बाहर करने के प्रयास के तहत हमारे विधायकों से संपर्क करने और उन्हें पैसे तथा अन्य प्रलोभन देने की कोशिश की.' मान ने कहा, 'हम 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का एक विशेष सत्र बुला रहे हैं, जिसमें हम यह दिखाएंगे कि निर्वाचित विधायक राज्य को उज्ज्वल बनाने के सपने को साकार करने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं...हम उस सत्र में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे.'

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया था कि भाजपा के कुछ नेताओं ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत आप के सात से 10 विधायकों को पैसे तथा मंत्री पद देने के लिए संपर्क किया था.

यह भी पढ़ें- सुखबीर बादल का चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से प्लेन से उतारे गए CM भगवंत मान!

ABOUT THE AUTHOR

...view details