चंडीगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के सियासी अखाड़े में सभी पार्टियां उतर गई हैं. इस अखाड़े के सभी खिलाड़ी जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच राजनीतिक नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे हैं. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर पंजाब में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने पंजाब में बीएसएफ की शक्तियों को 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री चन्नी को भी दोषी ठहराया.
उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने कई अन्य निजी समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समझौता किया था.