चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने बीते दिन उनके रिश्तेदारों के घर हुई छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर और अन्य एजेंसियों का उपयोग केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हुई. दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन पंजाब पलटवार करेगा.'
बता दें, ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन (illegal sand mining in Punjab) के खिलाफ जारी धनशोधन निरोधी जांच के सिलसिले में मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की थी, इस दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई. इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं. ईडी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अवैध खनन मामले में पंजाब के चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और पठानकोट सहित अन्य शहरों में मंगलवार को दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई थी, जो बुधवार तड़के खत्म हुई.
उन्होंने बताया कि यह छापेमारी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई थी और इस दौरान जांच एजेंसी ने बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त हुई, जिसमें भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकाने से मिले लगभग आठ करोड़ रुपये शामिल हैं. हनी रिश्ते में मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे लगते हैं. सूत्रों ने बताया कि दो करोड़ रुपये की नकदी संदीप कुमार नाम के एक शख्स के ठिकाने से बरामद हुई है.