नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली का दौरा करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक चन्नी कांग्रेस आलाकमान के साथ कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में कोई औपचारिक या आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पैदा हुए तनाव के बाद पंजाब में नेतृत्व बदला है.
पंजाब कांग्रेस की आंतरिक कलह के बीच आज गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (supriya shrinate) ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अमरिंदर सिंह मेरे पिताजी की उम्र के हैं. बुजुर्गों को गुस्सा आता है और वो गुस्से में बहुत सारी बातें कह देते हैं, मुझे लगता है कि उनके गुस्से, उम्र और तजुर्बे का हम सम्मान करते हैं और वो जरूर इसपर पुनर्विचार करेंगे. लेकिन राजनीति में गुस्सा, ईर्ष्या, द्वेष, व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी और उनसे बदला लेने भावना की कोई जगह नहीं है.
यह भी पढ़ें-क्या कांग्रेस को लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह छोड़ देंगे 'हाथ' ?
इससे पहले बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया प्रभारी रवीन ठुकराल के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट हुए उसमें नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) से लेकर प्रियंका गांधी (priyanka gandhi), राहुल गांधी (rahul gandhi) से लेकर कई कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लिया गया था.