चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, डॉ कुमार विश्वास के वीडियो के संबंध में वे बतौर मुख्यमंत्री पीएम मोदी से निष्पक्ष जांच की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने अलगाववाद की बड़ी कीमत चुकाई है, ऐसे में राजनीति को दरकिनार कर सभी पंजाबी लोगों की चिंता का निराकरण करने की जरूरत है.
चन्नी ने एक ट्वीट में कहा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से डॉ कुमार विश्वास जी के वीडियो के मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश देने का आग्रह करता हूं.' उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राजनीति के अलावा, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय प्रधानमंत्री को हर पंजाबी की चिंता को दूर करने की आवश्यकता है.'
पंजाब के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, केजरीवाल के खिलाफ जांच की मांग प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को अबोहर की एक रैली में अपने भाषण में विश्वास का नाम लिए बिना कहा था कि कवि, जो कभी केजरीवाल के करीबी मित्र होते थे , के आरोप 'बहुत खतरनाक' हैं और इसने उनके (केजरीवाल) 'चरित्र' को स्पष्ट कर दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्सी पठाना में एक रैली में विश्वास के आरोप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया था. इससे पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी अलगाववादियों को समर्थन देने के आरोपों पर केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगा था.
चड्ढा ने विश्वास से सवाल किया था, 'अगर उनके पास ऐसी कोई जानकारी थी तो वह 2017 से आज तक चुप क्यों रहे. चुनाव से एक दिन पहले अचानक उन्हें ये बातें कैसे याद आ गईं? अगर उनके पास केजरीवाल के खिलाफ आतंकवाद से जुड़़ा कोई सबूत था तो उन्होंने सुरक्षा और जांच एजेंसियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी? क्या वह भी इसमें शामिल थे, इसलिए वह इतने लंबे समय तक चुप रहे?'
चड्ढा ने कहा था, 'वह 2018 तक पार्टी में क्यों थे, उन्होंने पहले ही पार्टी क्यों नहीं छोड़ दी थी? कुमार विश्वास को राज्यसभा की सीट नहीं मिली इसलिए वह चुनाव के समय केजरीवाल के खिलाफ इस तरह की फर्जी खबरें फैला रहे हैं.'
केजरीवाल पर लगे हैं गंभीर आरोप
बता दें कि आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगे हैं. आप के संस्थापक सदस्यों में एक डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि जिस तरीके की राजनीति हो रही है, वह इससे व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब को खुद फैसला करना है कि जाति-धर्म की बात कर वोट मांगने वालों का भविष्य क्या होगा. विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (vishwas targets arvind kejriwal) का नाम लिए बिना उन्हें सत्ता लोलुप करार दिया. विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल 'खालिस्तान' के पीएम बनने का सपना (vishwas kejriwal khalistan) भी देख चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने दी सफाई
इससे पहले डॉ कुमार विश्वास, राहुल गांधी और पीएम मोदी के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, मुझे पता चला है कि गुरुवार शाम केंद्र सरकार ने पंजाब के सीएम चन्नी को फोन कर इस मामले की जांच कराने के लिए पत्र लिखवाया है. उन्होंने कहा, मुझे एक अधिकारी का फोन आया था. अगले एक-दो दिन में एनआईए में उनके खिलाफ एफआईआर (nia fir against kejriwal) दर्ज होगी. सारी एफआईआर का स्वागत है, लेकिन केंद्र सरकार अगर इस तरह से देश की सुरक्षा को डील करेगी तो चिंता होती है.
कुमार विश्वास, राहुल-प्रियंका और पीएम मोदी के आरोपों के संबंध में केजरीवाल ने कहा कि तमाम बयान हास्यास्पद हैं. केजरीवाल ने कहा कि इसमें एक पैटर्न दिखता है. उन्होंने पंजाब के बठिंडा से एक वीडियो जारी कर कहा, 10 साल से एक आतंकवादी देश के खिलाफ साजिश कर रहा है, और अचानक उसका पता सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के बजाय कवि को चलता है, ऐसा सोच कर ही हंसी आती है.
'खालिस्तान' केजरीवाल विवाद से जुड़ी अन्य खबरें-
केजरीवाल ने कहा, उन्हें लगता है के दुनिया के सबसे स्वीट आतंकवादी होंगे, जो लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनवाता है. उन्होंने कहा, संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी की नकल की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद प्रधानमंत्री ने बयान दिया. इससे पहले एक कवि ने कविता सुनाई जिसका कोई आधार नहीं है.