दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

साल 2018 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे, उस समय अवैध खनन का मामला सामने आया था. पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में चालान पेश कर दिया था. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी कुदरतदीप सिंह ने दो निदेशकों संदीप सिंह और भूपिंदर सिंह के साथ नई कंपनियां बनाई थीं.

भूपिंदर हनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
भूपिंदर हनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

By

Published : Feb 12, 2022, 4:49 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) को अदालत ने अवैध रेत खनन मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ईडी ने अवैध खनन के मामले में भूपिंदर सिंह और उसके सहयोगियो के घर और दफ्तरों पर छापे मारे थे.

चन्नी के भतीजे हनी पर क्या हैं आरोप?

साल 2018 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे, उस समय अवैध खनन का मामला सामने आया था। पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में चालान पेश कर दिया था. हालांकि तब उसमें भूपिंदर सिंह का नाम नहीं था. FIR के मुताबिक इस मामले में 26 आरोपी हैं. इसमें शामिल छह ठेकेदारों के खिलाफ ईडी जांच कर रही है.

पढ़ें:चन्नी के भांजे ने कबूला, पंजाब में बालू खनन, तबादलों के लिए लिये ₹ 10 करोड़: ED

पंजाब पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी कुदरतदीप सिंह ने दो निदेशकों संदीप सिंह और भूपिंदर सिंह के साथ नई कंपनियां बनाई थीं. पूछताछ के बाद ईडी के हाथ भूपिंदर हनी तक पहुंचे और 18 जनवरी को ईडी ने हनी के चंडीगढ़, लुधियाना, मोहाली और फतेहगढ़ के दस अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे. प्रवर्तन निदेशालय को इनके ठिकानों से 10.7 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details