दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरहद पर फौज निभा रही ड्यूटी, हमें भी जिम्मेदारी समझने की जरूरत : अमरिंदर - मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच आखिरकार तनातनी कम हो ही गई. चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी हुई. इस दौरान कैप्टन ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और नशा भेजने को लेकर बड़ा बयान दिया.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

By

Published : Jul 23, 2021, 4:32 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने कहा कि पंजाब कांग्रेस को सूबे की भलाई के साथ-साथ देश की सेवा करने की भी ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें पंजाब के रास्ते देश में घुसपैठ की कोशिश कर रही हैं.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब से जुड़े बॉर्जर पर पाकिस्तान की तरफ से नशे के साथ-साथ हथियार भी सप्लाई करने की कोशिश की जा रही है. ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान और चीन भारत का दुश्मन था और अब तालिबान अफगानिस्तान में बैठ गया है, जिस कारण वह भी भारत के साथ दुश्मनी निकालने की कोशिशें कर रहा है. विदेशी ताकतें घुसपैठ की कोशिशें कर रही हैं, ऐसे में पंजाब कांग्रेस को अपना फ़र्ज़ समझते हुए मुकाबला करना चाहिए.

कैप्टन ने कहा कि तालिबान, कश्मीर और पंजाब के बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश करेगा जिसे हमें नाकामयाब करना है. कैप्टन का कहना कि पंजाबियों ने देश के लिए कई बलिदान दिए हैं.

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही सिद्धू बोले- उनका मिशन पंजाब को जिताना

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि कोई भी संदिग्ध हरकत देखें तो उसकी जानकारी पुलिस को दें. कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना कि फौज सरहद पर अपनी ड्यूटी निभा रही है तो हमें भी अपनी ज़िम्मेदारी समझने की ज़रूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details