चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने कहा कि पंजाब कांग्रेस को सूबे की भलाई के साथ-साथ देश की सेवा करने की भी ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें पंजाब के रास्ते देश में घुसपैठ की कोशिश कर रही हैं.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब से जुड़े बॉर्जर पर पाकिस्तान की तरफ से नशे के साथ-साथ हथियार भी सप्लाई करने की कोशिश की जा रही है. ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान और चीन भारत का दुश्मन था और अब तालिबान अफगानिस्तान में बैठ गया है, जिस कारण वह भी भारत के साथ दुश्मनी निकालने की कोशिशें कर रहा है. विदेशी ताकतें घुसपैठ की कोशिशें कर रही हैं, ऐसे में पंजाब कांग्रेस को अपना फ़र्ज़ समझते हुए मुकाबला करना चाहिए.