दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह से मिले पंजाब सीएम भगवंत मान, इन मुद्दों पर की बात - अमित शाह से मिले भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य की सुरक्षा के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं, जबकि अन्य 10 कंपनियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही मंजूरी देगा.

Bhagwant Mann
भगवंत मान

By

Published : May 19, 2022, 6:05 PM IST

Updated : May 19, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब में सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए लगभग 2,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा, क्योंकि नियमित तौर पर ऐसी जानकारियां मिली हैं कि कुछ तत्व राज्य में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को यह जानकारी दी. मान ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद यह बात कही, जिन्होंने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'नियमित सूचनाएं मिलती रही हैं कि कुछ बदमाश पंजाब में परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए मैंने गृह मंत्री से राज्य की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बलों को मंजूरी देने का अनुरोध किया है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं, जबकि अन्य 10 कंपनियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही मंजूरी देगा. अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं.

गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम भगवंत मान

मान ने कहा कि गृह मंत्री ने उनसे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं, यह दलगत राजनीति से ऊपर है और केंद्र सरकार पंजाब सरकार को हर संभव मदद मुहैया कराएगी. मुख्यमंत्री मान ने यह भी बताया कि गृह मंत्री शाह से उन्होंने किसानों को घाटा न हो इसके लिए बासमती के लिए एमएसपी पर भी बात की गई. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-पंजाब : किसान चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास धरने पर बैठे, सीएम ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियारों की आपूर्ति के बारे में गृह मंत्री को अवगत करा दिया है और इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि पंजाब को भी एंटी ड्रोन तकनीक मुहैया कराए जाएं जिससे राज्य की सुरक्षा में कोई सेंध न लगा सके. सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी से पहले सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि 1984 में एक से आठ जून के बीच स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सेना द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था.

Last Updated : May 19, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details