चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में सादे तरीके से विवाह की रस्में संपन्न की जाएंगी. लिमिटेड मेहमान ही इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. भगवंत मान डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी करने जा रहे हैं. भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री भगवंत मान (48) का उनकी पत्नी इंदरप्रीत कौर से 2015 में तलाक हो चुका है. उनके दो बच्चे हैं, जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं. वे दूसरी शादी करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने बताया, 'मुख्यमंत्री कल एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर के साथ उनका विवाह होगा.'