दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब सीएम दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, डॉ. गुरप्रीत कौर से कल करेंगे शादी - भगवंत मन गुरप्रीत कौर की शादी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से 2015 में तलाक हो चुका है. उनके दो बच्चे हैं, जो अमेरिका में इंदरप्रीत के साथ रहते हैं. मान की दूसरी शादी सादे तरीके से होगी, जिसमें लिमिटेड मेहमान शामिल होंगे.

पंजाब सीएम भगवंत मान डॉ. गुरप्रीत कौर से कल करेंगे शादी
पंजाब सीएम भगवंत मान डॉ. गुरप्रीत कौर से कल करेंगे शादी

By

Published : Jul 6, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 9:46 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में सादे तरीके से विवाह की रस्में संपन्न की जाएंगी. लिमिटेड मेहमान ही इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. भगवंत मान डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी करने जा रहे हैं. भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री भगवंत मान (48) का उनकी पत्नी इंदरप्रीत कौर से 2015 में तलाक हो चुका है. उनके दो बच्चे हैं, जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं. वे दूसरी शादी करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने बताया, 'मुख्यमंत्री कल एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर के साथ उनका विवाह होगा.'

सूत्रों ने बताया कि मान की मां, बहन, संबंधी और कुछ अन्य अतिथि इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी इसमें शामिल होने की संभावना है.

राज्य के मंत्रियों हरजोत बैंस तथा अमन अरोड़ा और राघव चड्ढा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर मान को बधाई दी है. बैंस ने ट्वीट किया, 'अपने मख्यमंत्री भगवंत मान जी को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देता हूं. मैं जीवनभर उनके आपसी प्यार, सम्मान और सहयोग की कामना करता हूं.' कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी मान को बधाई और शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Jul 6, 2022, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details