चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद दिवस (23 मार्च )को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की. साथ पंजाब राज्य विधानसभा ने शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियां स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया. इस से पहले सिर्फ नवांशहर (Nawanshahr) में ही छुट्टी होती थी. परन्तु सीएम के ऐलान के बाद अब यह छुट्टी पूरे पंजाब में होगी.
बता दें कि, बसंती की लहर और क्रांतिकारी गीत 'रंग दे बसंती' के नारों के बीच, आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने 400,000 दर्शकों की भीड़ के बीच आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'क्रांति की जय हो' के नारे के साथ शपथ को समाप्त किया था.
मुख्यमंत्री भगवंत मान (punjab cm bhagwant mann) ने इससे पूर्व ऐलान किया था कि पंजाब में भ्रष्टाचार की कंप्लेन वॉट्सऐप पर (punjab corruption complaint on whatsapp) की जा सकेगी. सीएम भगवंत मान ने मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक वीडियो संदेश में कहा था, पंजाब में करप्शन की कंप्लेन के लिए जल्द ही वॉट्सऐप नंबर (bhagwant mann whatsapp corruption complaint) जारी किया जाएगा.