चंडीगढ़ :पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गोल्डन टेंपल में गुरबानी का प्रसारण करने का फैसला किया है. सीएम भगवंत मान ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इसके लिए इजाजत मांगी है. उन्होंने कमेटी से स्वर्ण मंदिर को तकनीकों से लैस करने की अपील की है.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि गुरबानी का पूरी दुनिया में प्रसार करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी और धर्म है. जिसके लिए श्री हरमंदिर साहिब को नई तकनीक से तैयार किया जाएगा. इस संबंध में होने वाला सारा खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी. रेडियो और सभी आधुनिक संसाधनों के माध्यम से गुरबानी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि पूरी दुनिया के लोग श्री दरबार साहिब में होने वाली गुरबानी का लाभ उठा सकें.