श्रीनगर :पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हुए जवान सुखबीर सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही शहीद सुखबीर सिंह के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है.
शहीद जवान के परिवार को नौकरी देंगे कैप्टन अमरिंदर - martyr jawan
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीद जवान सुखबीर सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है.
शहीद जवान सुखबीर सिंह
बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर अकारण ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान दोनों जवानों की मौत हो गई.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दुश्मन की गोलाबारी का हमारे जवानों ने कड़ा जवाब दिया. इस घटना में नाइक प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. सुखबीर सिंह पंजाब के रहने वाले थे.