चंडीगढ़: कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए पूर्ण कोविड टीकाकरण या नकारात्मक आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य करने के आदेश दिए हैं. विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वालों की कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. दोनों राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं.
पंजाब में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या RTPCR निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
कैप्टन ने कहा कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में केवल वे ही लोग शारीरिक रूप से उपस्थित हो सकते हैं जिन्होंने टीकाकरण करवाया है.
पंजाब में अब कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. 24 घंटे में संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. अभी तक पंजाब में 599846 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 16334 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वर्तमान में 568 सक्रिय मामले हैं. 3 संक्रमित की हालत गंभीर बनी हुई है. 33 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
अमृतसर में सबसे अधिक 19 संक्रमित मिले हैं. कपूरथला में 12 और मोहाली में 10 नए संक्रमित मिले हैं. कपूरथला की संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत पहुंच गई है.