दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने निभाया वादा, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्टों के लिए अपने हाथों से बनाया डिनर - Neeraj Chopra

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक 2020 विजेताओं और प्रतिभागियों के लिए रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन किया. राज्य सरकार ने बताया, सीएम अमरिंदर ने ही सभी के लिए लजीज व्यंजन तैयार किए. डिनर का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस में हुआ.

Punjab  Cook Neeraj  CM Amarinder Singh  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  Cm Amarinder Singh  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020  Neeraj Chopra  गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
CM अमरिंदर सिंह ने निभाया वादा

By

Published : Sep 8, 2021, 9:10 PM IST

हैदराबाद:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक 2020 पदक विजेताओं और गोल्ड मेडलिस्ट जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए बुधवार को यानी आज खुद अपने हाथों से डिनर तैयार किया. राज्य सरकार का कहना है, सीएम ने खुद खाना बनाया है. रात्रिभोज का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस में हुआ.

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि, पंजाब के ओलंपिक पदक विजेताओं और नीरज चोपड़ा से किए गए अपने वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उनके वास्ते खुद भोजन तैयार करेंगे. भोज में पटियाला के पुलाव, गोश्त, चिकन, आलू और जरदा राइस जैसे लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे.

CM अमरिंदर सिंह ने निभाया वादा

हरियाणा के पानीपत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था. नीरज व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. साथ ही वह ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक यानी गोल्ड मेडल जीता है.

यह भी पढ़ें:पहलवान विनेश फोगाट की कोहनी का आपरेशन

बता दें, सीएम अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में उनसे, उन्हें अपने हाथ का बना भोजन कराने का वादा किया था. आज पंजाब सीएम ने अपना वादा निभा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details