नई दिल्ली/चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के समाधान के लिए आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की. गृह मंत्री के आवास पर हुई दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है.
अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैंने गृह मंत्री को पंजाब के किसानों की स्थिति से अवगत कराया और जल्द ही इसका कोई हल निकालने की बात कही.'
जानें, शाह से बैठक के बाद क्या बोले कैप्टन... उन्होंने कहा, 'में पंजाब के किसानों को भी अपील करता हूं कि हम जल्द ही इसका हल निकालना होगा, क्योंकि इसका पंजाब की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर हो रहा है.'
पंजाब के मुख्यमंत्री और उनकी कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है और पंजाब विधानसभा ने केंद्र के नए कृषि कानूनों को निष्प्रभावी बनाने के लिए विधेयक भी पारित किए हैं.
सिंह ने कहा था कि वह और उनकी सरकार सभी के सामूहिक हित में केंद्र और किसानों के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार है.
प्रदर्शनकारी किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और सरकार से नए कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. उनमें से ज्यादातर किसान पंजाब से हैं.
पढ़ें-अमरिंदर सिंह पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- क्या ईडी के दबाव में हैं कैप्टन
केंद्र सरकार का कहना है कि नए कृषि कानूनों से बिचौलिये हटेंगे और किसान देश में कहीं भी अपनी उपज बेच पाएंगे तथा कृषि क्षेत्र में सुधार आएगा.
किसानों का कहना है कि इन कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और मंडी की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी. हालांकि, सरकार ने आश्वासन दिया है कि एमएसपी व्यवस्था जारी रहेगी तथा नए कानून किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए और विकल्प उपलबध करायेंगे.