चंडीगढ़ :पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को आठ नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा.
उन्होंने कहा कि 9,222 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हुआ. अधिकारियों ने कहा कि मतदान से संबंधित सामग्री और ईवीएम, 13 फरवरी को मतदान अधिकारियों को सौंप दी जाएंगी.
पढ़ें-ओडिशा के गांवों में पंचायत चुनावों की अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश से मांगा जवाब