दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब निकाय चुनाव : थम गया शोर-गुल, रविवार को होगा मतदान - पंजाब निकाय चुनाव

पंजाब निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया. अब 14 फरवरी को मतदान होगा और 17 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पंजाब निकाय चुनाव
पंजाब निकाय चुनाव

By

Published : Feb 12, 2021, 8:00 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को आठ नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा.

उन्होंने कहा कि 9,222 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हुआ. अधिकारियों ने कहा कि मतदान से संबंधित सामग्री और ईवीएम, 13 फरवरी को मतदान अधिकारियों को सौंप दी जाएंगी.

पढ़ें-ओडिशा के गांवों में पंचायत चुनावों की अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और 17 फरवरी को मतगणना होगी.

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

कृषि कानूनों को लेकर पिछले साल एनडीए से अलग होने के बाद यह पहला चुनाव है, जिसमें अकाली दल और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details