दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब CM चन्नी की मांग, किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले रेलवे - पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे से मांग की है कि किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह

By

Published : Oct 2, 2021, 6:11 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वो किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दर्ज मामले वापस लें.

पिछले साल केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान विभिन्न किसान संगठनों और यूनियनों के सदस्यों ने 2020 और इस साल पंजाब में रेलवे पटरियों पर धरना दिया था.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ मामले वापस लेने पर विचार करने को कहा है.

पढ़ें- पद रहे न रहे राहुल-प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा : सिद्धू

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ करीब 30 मामले दर्ज किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details