चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमने अरोड़ा को एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाई गई है. बताया जा रहा है कि एक पारिवारिक झगड़े के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सुनाम की एक अदालत ने कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को दो साल की सजा सुनाई है.
आपको बता दें कि सुनाम सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए अमन अरोड़ा भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं. गुरुवार 21 दिसंबर को सुनाम की अदालत ने साल 2008 के इस मामले में अरोड़ा को सजा सुनाई. कोर्ट ने अरोड़ा और उसके साथियों को आईपीसी की धारा 452 के तहत दो साल और धारा 323, 148,149 आईपीसी के तहत एक साल की सजा और 5,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.