दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार - Punjab cabinet expansion 2022

पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद सीएम भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) आज पहली बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. पढ़िए पूरी खबर..

Chief Minister Bhagwant Mann
सीएम भगवंत मान

By

Published : Jul 4, 2022, 8:49 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और इस दौरान पांच विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने यहां बताया कि शपथ ग्रहण समारोह पंजाब राजभवन में सोमवार को शाम पांच बजे आयोजित होगा.
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पंजाब में सरकार बनाने के तीन महीने से ज्यादा समय बाद यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा. पांच और मंत्रियों के शपथ लेने के बाद, मान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 15 हो जाएगी.

मंत्री पद के लिए जिन नामों की चर्चा चल रही है उनमें सुनाम से दो बार विधायक रह चुके अमन अरोड़ा, अमृतसर दक्षिण से विधायक डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान, गुरु हर सहाय से विधायक फौजा सिंह, समाना सीट से विधायक चेतन सिंह जौरामाजरा, जगराओं से दो बार विधायक रहीं सर्वजीत कौर मनुके, तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर और बुढलाडा से विधायक बुद्ध राम शामिल हैं.

इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद, मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में 10 विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल किया गया था. मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 18 है. वर्तमान में मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में नौ मंत्री हैं. मई में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. 'आप' ने राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 92 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की थी.

ये भी पढ़ें - पंजाब में आज से हर घर को प्रतिमाह मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली: मान

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details