दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार, 15 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ - पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार

पंजाब में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं.

पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार
पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार

By

Published : Sep 26, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:07 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने टीम चन्नी के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

चन्नी के मंत्रिपरिषद में रणदीप सिंह नाभा, राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियां, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और गुरकीरत सिंह कोटली नए चेहरे हैं. राणा गुरजीत सिंह ने 2018 में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद वापसी की है. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री रहे ब्रह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, अरुणा चौधरी, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, रजिया सुल्ताना, विजय इंदर सिंगला, भारत भूषण आशु को फिर से मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है.

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय तक टकराव के बाद अमरिंदर सिंह ने त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राणा गुरजीत सिंह, मोहिंद्रा और सिंगला अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं. पंजाब में मुख्यमंत्री समेत कुल 18 विधायक मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकते हैं. उपमुख्यमंत्री चुने गए सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने सोमवार को शपथ ली थी.

पढ़ें :-UP Cabinet Expansion : 'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल

इससे पहले, राज्य के कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग ने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सिद्धू को पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह को शामिल किए जाने के खिलाफ पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि वह भ्रष्ट और दागी हैं. नेताओं ने यह भी मांग की थी कि इसके बजाय दलित वर्ग के 'बेदाग' छवि के किसी नेता को मंत्री बनाया जा सकता है. पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई.

राणा गुरजीत सिंह को रेत खनन अनुबंधों की नीलामी में अनियमितता के आरोपों पर विपक्ष की आलोचना के बाद 2018 में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. उस समय गुरजीत सिंह के पास सिंचाई और बिजली विभाग थे.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Sep 26, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details