दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, पानी का बकाया बिल माफ - पंजाब मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला

पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए चन्नी सरकार जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सरकार ने पानी का बकाया बिल माफ करने का फैसला लिया है. साथ ही ग्रुप डी की भर्तियां भी की जाएंगी.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

By

Published : Oct 18, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 5:06 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब मंत्रिमंडल (Punjab Cabinet) ने सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के बकाया पानी के बिल (water bill) माफ करने का फैसला किया. इस फैसले से राज्य पर करीब 1800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. साथ ही कैबिनेट ने पानी का शुल्क 50 रुपये प्रति माह तय करने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम सभी शहरों का 700 करोड़ रुपये का बकाया पानी का बिल माफ कर रहे हैं.'

समूह-डी पदों पर होंगी भर्तियां
सीएम चन्नी ने कहा कि कैबिनेट ने फैसला किया है कि राज्य सरकार जलापूर्ति के लिए ट्यूबवेल के बिजली बिल का भुगतान करेगी. उन्होंने कहा, गांवों में पंचायतों के लंबित पानी के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे. ये लगभग 1,168 करोड़ रुपये के होंगे. मंत्रिमंडल ने समूह-डी पदों के लिए नियमित आधार पर नियुक्तियां करने का भी निर्णय लिया है जिसमें चपरासी, चालक आदि शामिल हैं.

खजाना खाली नहीं हुआ न ही खाली होने देंगे : चन्नी
चन्नी ने कहा कि यह कहना गलत है कि पंजाब का ख़ज़ाना खाली है, यह कभी खाली नहीं हुआ और न ही कभी खाली होने देंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को सही दरों पर बिजली, पानी और सिवरेज देने के लिए सरकार वचनबद्ध है. बीएसएफ का दायरा बढ़ाकर 50 किलोमीटर करने के केंद्र के फ़ैसले पर कहा कि मीटिंग बुलाकर उपयुक्त फ़ैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सूबों की सलाह बगैर ऐसे फैसले नहीं ले सकती. केंद्र ने फ़ैसला वापस न लिया तो विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जाएगा.

सुखबीर पर साधा निशाना
शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के बढ़ने के साथ अब पैरा मिलटरी फोर्स श्री दरबार साहब और दुरग्याना मंदिर में घुसने के बयान की निंदा करते चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सुखबीर बादल को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने काह कि ऐसे बयान देकर माहौल ख़राब नहीं किया जाना चाहिए.

'सिद्धू का सोनिया को पत्र' मुद्दे पर बोले- सभी मामलों का समाधान हो जाएगा

पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पार्टी की तरफ से तय सभी एजंडे पूरे किए जाएंगे और सिद्धू के साथ कोई मतभेद नहीं हैं. उनके साथ मिल कर ही काम किया जा रहा है. चन्नी ने कहा कि लोगों के सभी मसले हल किए जाएंगे.

पढ़ें- पहली प्रेस वार्ता में भावुक हुए सीएम चन्नी, किसानों के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Last Updated : Oct 18, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details