दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को दी मंजूरी - Punjab cabinet old pension scheme

पंजाब सरकार ने करीब एक महीने पहले हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का फैसला किया था. पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करना कर्मचारियों की प्रमुख मांग थी.

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान

By

Published : Nov 18, 2022, 6:16 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल ने 2004 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना के दोबारा कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है. मान ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गन्ने के लिए 380 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दाम तय करने की अधिसूचना को भी मंजूरी दे दी गई.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में जब सीएम मान से पुरानी पेंशन योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है. विस्तृत जानकारी दी जाएगी. पुरानी पेंशन योजना से अनेक कर्मचारियों को फायदा होगा. अधिसूचना जारी कर दी गई है.'

पुरानी पेंशन योजना एक अप्रैल 2004 को बंद कर दी गई थी. उसके तहत सरकार पेंशन की पूरी राशि का भुगतान करती थी. करीब एक महीने पहले हुई कैबिनेट की बैठक में पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए इस योजना को बहाल करने का फैसला किया था. पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करना कर्मचारियों की प्रमुख मांग थी. (पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details