चंडीगढ़:पंजाब उपचुनाव में संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार की जीत हुई है. वहीं उपचुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा की ये आम आदमी पार्टी के कुशासन को उजागर करता है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब में कानून व्यवस्था कमजोर हुई है और पंजाब की सरकार को दिल्ली से चलाया जा रहा है उससे वहां के लोग खुश नहीं है और उपचुनाव के परिणाम में यही देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि संगरूर की जनता ने भगवंत मान को संगरूर से सांसद चुना था लेकिन बाद में जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री बने तो सीट खाली हुई. वहीं उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की करारी हार हुई है. भगवंत मान अपने गांव में भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार को नहीं जिता सके जबकी संगरूर लोकसभा सीट को उनका गढ़ कहा जाता रहा है.