अमृतसर:पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन को भेजने की कोशिश की गई, लेकिन सीमा सुरक्षा बल ( BSF) के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया. अमृतसर सेक्टर में भारतीय सीमा की तरफ बढ़े ड्रोन को बीएसएफ ने फायरिंग कर मार गिराया. इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया.
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट पर एक ड्रोन को अमृतसर जिले में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया. बदमाशों ने ड्रोन पर फायरिंग की और वह राजाताल गांव में गिरा, बाद में सुरक्षाबलों ने ड्रोन को खेतों से बरामद किया. इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया था.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अमृतसर सेक्टर में पुलमोरन सीमा चौकी के पास सुबह साढ़े आठ बजे के करीब इस मानवरहित वाहन का पता लगाया. प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और इसे नीचे लाकर जब्त कर लिया. इलाके का पता लगाया जा रहा है कि उसने कोई खेप गिराई है या नहीं। यह लगातार तीसरा दिन है जब सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में एक ड्रोन को मार गिराया है.
ये भी पढ़ें- NIA ने की अमृतसर जेल में रेड, दो मोबाइल बरामद
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमृतसर सेक्टर में पुलमोरन सीमा चौकी के पास सुबह करीब पौने आठ बजे इस मानवरहित यान का पता चला. प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे नीचे गिरा दिया. ड्रोन को जब्त कर लिया गया. यह पता करने के लिए इलाके में तलाशी की जा रही है कि उसने कहीं कोई खेप तो नहीं गिराया है.' यह लगातार तीसरा दिन है जब सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में एक ड्रोन को मार गिराया है.