नई दिल्ली: एक तरफ पंजाब को लेकर कांग्रेस में सियासी घमासान चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शनिवार को पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ गहन बैठक की. बैठक में तमाम सियासी मुद्दों पर बातचीत की गई. इन्हीं मुद्दों पर 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा से खास बातचीत की. पेश है कुछ प्रमुख अंश...
अश्विनी शर्मा ने कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक को कांग्रेस की अंदरूनी कलह बताते हुए कहा कि कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है. जिस तरह के आरोप कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी पर लगाया है या कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक-दूसरे पर लगाए हैं ये अपने आप में बेहद गंभीर बात है.
जनता को ठग रही कांग्रेस
कहा कि कांग्रेस में शुरू से ही यह घमासान चल रहा है, लेकिन इसमें अगर कोई ठगा जा रहा है तो वो है प्रदेश की जनता. साल 2022 में पंजाब में राज्य के चुनाव आने वाले हैं और उस पर जनता कांग्रेस का हिसाब कर देगी. भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव में अकेले जाने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का कहना है कि बीजेपी ने पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में बहुत काम किया है.
पढ़ें: रावत से भेंट के बाद अमरिंदर ने कहा- आलाकमान का फैसला सबको होगा स्वीकार