दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक से दोस्ती है तो आतंकवाद के खात्मे के लिए बात क्यों नहीं करते सिद्धू : पंजाब भाजपा - अश्विनी शर्मा

कांग्रेस नेता हरीश रावत (Congress leader Harish Rawat) के सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा की तुलना प्रधानमंत्री मोदी से करने पर पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने निशाना साधा है. पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि सिद्धू की पाक पीएम और जनरल से इतनी बनती है तो आतंकवाद और पीओके मुद्दे पर बात क्यों नहीं करते.

पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा
पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा

By

Published : Sep 21, 2021, 10:07 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर साझा की थी. पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच बैठक प्रोटोकॉल के तहत थी. इसकी तुलना करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत के समय पीएम इमरान खान और जनरल बाजवा के साथ सिद्धू की तस्वीर के करना उचित नहीं है, क्योंकि सिद्धू पंजाब सरकार में मंत्री थे. इन सबका सिद्धू से कोई लेनादेना नहीं था.

सिद्धू पर कैप्टन ने लगाए हैं गंभीर आरोप

अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है. शर्मा ने कहा कि अगर सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा से इतनी गहरी दोस्ती होती तो वह पाकिस्तान से पंजाब में आने वाले हथियारों, ड्रग्स और विस्फोटकों को रोकने के बारे में बात क्यों नहीं करते.

करतारपुर कॉरिडोर का श्रेय पीएम को

शर्मा ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने का श्रेय केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. अगर सिद्धू की इमरान खान के साथ दोस्ती इतनी मजबूत है, तो वह दशकों से पाकिस्तान द्वारा जबरन कब्जा किए गए पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) की भूमि वापस लेने के लिए बात क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है, जिसे रोकने में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. क्यों न पाकिस्तान से बात करके उन्हें संघर्ष विराम नियमों का पालन करने के लिए मजबूर करें.

अश्विनी शर्मा ने कहा कि हरीश रावत कह रहे थे कि विधानसभा चुनाव नवजोत सिद्धू के चेहरे पर लड़ा जाएगा. कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के बाद शर्मा ने कहा कि सिद्धू एक असफल नेता थे क्योंकि एक नेता जो सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में अपना विभाग नहीं चला सका, वह पंजाब या पंजाब के लोगों को क्या संभालेगा और लोगों के लिए क्या करेगा? सिद्धू के पास मुख्यमंत्री बनने की केवल लालसा है.

'खजाना खाली है और जेट उड़ रहे हैं'

शर्मा ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाना कांग्रेस आलाकमान की एक सोची समझी साजिश है. अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब का खजाना खाली है और पंजाब लाखों करोड़ का कर्जदार है और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की जनता का पैसा अपनी विलासिता पर बर्बाद कर रहे हैं. नए मुख्यमंत्री चन्नी और उनके सिपहसालार निजी जेट में यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति देश और राज्य को बर्बाद करने की है लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी.

पढ़ें- पाकिस्तान विवाद में हरीश रावत ने किया सिद्धू का बचाव, BJP से कहा- मोदी जी भी नवाज शरीफ से गले मिले थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details