अमृतसर: पंजाब में बीजेपी के एक नेता को गोली मारने की घटना सामने आई है. रविवार रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर पर उन्हें गोली मारी. बीजेपी नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली चलाने की नियत का पता नहीं चल सका है. इस हमले की जांच दृष्टिकोणों से की जा रही है. वैसे पुलिस राजनीतिक और आपसी रंजिश के दृष्टिकोणों से भी घटना की जांच कर रही है. बीजेपी नेता पर हमले की जानकारी मिलने पर एसपी जुगराज सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
पुलिस के मुताबिक रविवार रात बलविंदर गिल अपने घर पर आराम कर रहे थे. तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे. युवकों ने घर के बाहर घंटी बजाई. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि दोनों हमलावरों ने बीजेपी नेता की बेटी से पहले पूछताछ की. हमलावरों के कहने पर बेटी ने अपने पिता को बुलाया. बीजेपी नेता बलविंदर गिल ने जैसे ही दरवाजा खोलकर बाहर आए एक युवक ने उनके चेहरे पर गोली मार दी. पता चला है कि गोली जबड़े के आर-पार हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों हमलावरों ने चेहरे को ढके हुए थे. यह हमला रात करीब 9 बजे के करीब हुआ.