दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवंत मान ने सरकार बनाने का दावा पेश किया - Bhagwant Mann to form government

पंजाब फतह करने वाले आम आदमी पार्टी उम्मीदवार भगवंत मान ने आज राज्यपाल से मिले. इससे पहले उन्हें शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता चुना गया था. वहीं भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है.

Bhagwant Mann to form government
भगवंत मान सरकार

By

Published : Mar 12, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 11:20 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने आज, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा(Bhagwant Mann to stake claim to form government) पेश किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि, शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब भर के घरों से लोग आएंगे और वे भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. हमारे पास एक अच्छा कैबिनेट होगा और जो निर्णय पहले कभी नहीं लिए गए वो अब लिए जाएंगे.

इससे पहले भगवंत मान(Bhagwant Mann) यहां मोहाली में शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए. आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को बताया था कि, 'आज यहां विधायक दल की बैठक हुई. हमने औपचारिक रूप से भगवंत मान को अपना नेता चुना है.' उन्होंने कहा कि, 'मान शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.'

बता दें की भगवंत मान, 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं पंजाब में बनने वाली सरकार में मंत्री पद के लिए हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, सरवजीत कौर मनुके, गुरमीत सिंह मीत हेयर, बुद्ध राम, कुंवर विजय प्रताप सिंह, जीवनज्योत कौर और डॉ चरणजीत सिंह समेत आप के कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे भगवंत मान, 16 मार्च को लेंगे पंजाब सीएम पद की शपथ

अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. वहीं 'आप' की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक रविवार को मान और केजरीवाल दोनों स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे. इस दौरान वे पार्टी की जीत का जश्न मनाने और मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए, अमृतसर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. गौरतलब है की आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटें जीती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 12, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details