नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी हर बार की तरह इस बार पंजाब में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रहना नहीं चाहती. यही वजह है कि कांग्रेस के पूर्व नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ हुए गठबंधन के बाद बीजेपी, खुद को बड़े भाई के रोल में एडजस्ट करना चाह रही है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की नवगठित पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के बीच गठबंधन लगभग तय हो चुका है और इस संबंध में अमरिंदर सिंह और भाजपा दोनों ने ही हामी भर दी है. हालांकि, सीट बंटवारे जैसी चीज पर औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव में खुद को बड़े भाई के रोल में रखना चाहती है.
सूत्रों का मानना है कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly elections) में बीजेपी और अमरिंदर सिंह के गठबंधन के प्लेटफार्म पर जो मुद्दे होंगे वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां होंगी. केंद्र की उपलब्धियों के आधार पर भाजपा प्रचार-प्रसार करेगी. इसके अलावा एंटी इनकंबेंसी फैक्टर और कांग्रेस में पंजाब के अंदर दिख रहा बिखराव मुख्य मुद्दा बन सकता है.
पंजाब के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यह लगता है कि जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर ही चुनावी मैदान में ताल ठोकना है तो क्यों न भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में शर्तों को तय करे.
पार्टी सूत्रों की मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी बनने और ढींडसा के भाजपा में आने के बाद भाजपा आलाकमान ने तय किया है कि इन दो नेताओं को ही पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार का मुख्य चेहरा बनाया जाए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेते हुए किसानों से माफी मांगी थी. भाजपा से जुड़े लोगों का मानना है कि किसानों से जुड़े कानूनों को निरस्त करने का फैसला जनसंपर्क अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा.
गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों को निरस्त करन के फैसले की सराहना की थी.
यह भी पढ़ें-क्या कृषि कानूनों की वापसी के बाद भाजपा और अमरिंदर एक साथ ?
पार्टी सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है और चुनाव प्रचार का आगाज जनवरी में प्रधानमंत्री की एक बड़ी रैली से किया जाएगा. इस रैली को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ काम करेंगे.
सूत्रों की माने तो 117 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 70 सीटों पर और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 35 सीटों पर चुनाव लड़ने पर चर्चा कर रही है. बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं.