दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

punjab assembly elections : भाजपा 65, अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस 37 और शिअद (संयुक्त) 15 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव - पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है.

jp nadda amarinder singh
जेपी नड्डा अमरिंदर सिंह

By

Published : Jan 24, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 6:06 PM IST

नई दिल्ली : आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 65 सीटों पर जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस 37 और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को यह घोषणा की.

पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. नड्डा ने कहा, 'पंजाब में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) गठबंधन हुआ है. इसके तहत भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद (संयुक्त) मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और 15 सीटों पर शिअद (संयुक्त) चुनाव लड़ेगी.'

भाजपा ने शुक्रवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी की इस सूची में किसान परिवारों के 12 नेताओं, 13 सिखों और आठ दलितों को टिकट दिया गया था. अमरिंदर सिंह ने भी 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह को नकोदर से प्रत्याशी बनाया गया है. अमरिंदर खुद पटियाला शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा व अन्य सहयोगी दल

प्रेस वार्ता में नड्डा ने कहा, पंजाब बॉर्डर स्टेट है और बहुत संवेदनशील इलाका है. हमने देखा है कि माफिया, ड्रग्स का मामला फैला हुआ है. देश की सुरक्षा के लिए पंजाब में स्थिर और मजबूत सरकार बनना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें हमारे देश के लिए कैसी रही हैं, ये हमें मालूम है. हमने देखा है कि पंजाब में ड्रग्स हथियारों की स्मगलिंग के प्रयास होते रहते हैं.

पंजाब के लिए पीएम का विशेष प्रेम
नड्डा ने कहा कि पंजाब को आर्थिक दृष्टि से फिर से सुदृढ़ बनाना हमारा लक्ष्य रहेगा. उन्होंने कहा कि पीएम का पंजाब को लेकर विशेष प्रेम है, ये सभी जानते हैं. बकौल नड्डा, पंजाब में आज विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम ने बाल दिवस की घोषणा की है वो बड़ी घोषणा है.

केंद्र सरकार के बड़े फैसले
पंजाब के संदर्भ में केंद्र सरकार के फैसलों को गिनाते हुए नड्डा ने कहा, लंगर पर जीएसटी हटाना बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur sahib corridor) बनवाने में सरकार ने लगभग 120 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरफेस स्टडीज, जामनगर में 700 बेड वाला हॉस्पिटल, सिखों को ब्लैकलिस्ट से हटाने जैसे काम पीएम मोदी ने किए हैं.

गठबंधन की प्राथमिकता
नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1984 में हुए दंगों के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT for 1984 anti sikh riots) गठित कर अहम फैसला लिया है. एलायंस के मुख्य विषयों का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि देश को सुरक्षित करने के लिए पंजाब को सिक्योर करना जरूरी है. लैंड माफिया, खनन माफिया, ड्रग माफिया को समाप्त किया जाना गठबंधन की प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें-पंजाब में केजरीवाल का झूठ नहीं चलेगा : नवजोत सिद्धू

पाक से आते हैं हथियार
प्रेस वार्ता में मौजूद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, हमारे लिए खुशी का दिन है कि आज पंजाब में BJP के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और देश में स्थिरता के लिए हम साथ आये हैं. पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से एक हजार राइफल, 500 पिस्टल और RDX ड्रोन के जरिए भेजी गई.

सिद्धू को कैबिनेट में लेने के लिए पाक से आया फोन
उन्होंने कहा, हमने पंजाब पुलिस, BSF से इस बारे में पूछा तो पता चला कि यह एक निश्चित स्थान पर भेजे जाते थे. पाक सीमा के 31 किमी के अंदर तक हथियार भेजे गए. जब भी कोई चीज आती है तो उसका कुछ उद्देश्य होता है. केंद्र का BSF का क्षेत्राधिकार 50 किमी करने का फैसला सही है. अमरिंदर ने कहा कि पाकिस्तान से यह मैसेज आया कि सिद्दू को कैबिनेट में ले लो. अगर वो काम नहीं करेगा तो निकाल देना.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 24, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details