नई दिल्ली : आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 65 सीटों पर जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस 37 और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को यह घोषणा की.
पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. नड्डा ने कहा, 'पंजाब में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) गठबंधन हुआ है. इसके तहत भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद (संयुक्त) मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और 15 सीटों पर शिअद (संयुक्त) चुनाव लड़ेगी.'
भाजपा ने शुक्रवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी की इस सूची में किसान परिवारों के 12 नेताओं, 13 सिखों और आठ दलितों को टिकट दिया गया था. अमरिंदर सिंह ने भी 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह को नकोदर से प्रत्याशी बनाया गया है. अमरिंदर खुद पटियाला शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
प्रेस वार्ता में नड्डा ने कहा, पंजाब बॉर्डर स्टेट है और बहुत संवेदनशील इलाका है. हमने देखा है कि माफिया, ड्रग्स का मामला फैला हुआ है. देश की सुरक्षा के लिए पंजाब में स्थिर और मजबूत सरकार बनना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें हमारे देश के लिए कैसी रही हैं, ये हमें मालूम है. हमने देखा है कि पंजाब में ड्रग्स हथियारों की स्मगलिंग के प्रयास होते रहते हैं.
पंजाब के लिए पीएम का विशेष प्रेम
नड्डा ने कहा कि पंजाब को आर्थिक दृष्टि से फिर से सुदृढ़ बनाना हमारा लक्ष्य रहेगा. उन्होंने कहा कि पीएम का पंजाब को लेकर विशेष प्रेम है, ये सभी जानते हैं. बकौल नड्डा, पंजाब में आज विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम ने बाल दिवस की घोषणा की है वो बड़ी घोषणा है.