दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 LIVE: आज 63.44 फीसदी से अधिक मतदान - पंजाब चुनाव कांग्रेस

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Feb 20, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 9:54 PM IST

17:45 February 20

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर शाम पांच बजे तक 63.44 फीसद मतदान

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर शाम पांच बजे तक 63.44 फीसद मतदान

15:33 February 20

तीन बजे तक 49.81 फीसद से अधिक मतदान

तीन बजे तक 49.81 फीसद से अधिक मतदान

13:22 February 20

एक बजे तक 34.10 फीसद मतदान, अमरिंदर ने कहा- कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं. दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक ओवरऑल 34.10 फीसद वोटिंग हुई है. आंकड़े वोटर टर्नआउट ऐप से लिए गए हैं.

अमरिंदर बोले- कांग्रेस का सूपड़ा साफ, पटियाला जीतने का भरोसा
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में पोलिंग बूथ नंबर 95-98 पर वोट डाला. बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद अमरिंदर ने अलग पार्टी- पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. वोट डालने के बाद अमरिंदर ने कहा, वे पटियाला जीतने के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है हम चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस एक अलग दुनिया में रहती है. पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा.

सिद्धू के अहंकार को मिलेगी मात !
अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा, चुनाव में जीत जनता की होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता के मुद्दे जीतेंगे. जनता सिद्धू के अहंकार और नफरत की राजनीति को नकार देगी. पंजाब में उद्योगों का विकास नहीं हुआ है. व्यापार, बेरोजगारी और गरीब मजदूरों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है.

असाधारण होंगे चुनाव परिणाम !
शिरोमणि अकाली दल संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने मतदान के बाद कहा कि हम पिछली तीन पीढ़ियों से एक ही स्थान पर मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे कई अन्य लोग चुनावी टिकट न मिलने पर दूसरी पार्टियों में चले गए हैं. बता दें कि प्रकाश सिंह बादल पंजाब की लांबी विधानसभा सीट (Lambi constituency) से चुनाव लड़ रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, पंजाब में शिअद-बसपा की मजबूत लहर है. उन्होंने कहा कि इस बार असाधारण परिणाम देखने को मिलेंगे.

आम आदमी पार्टी को बहुमत !
पंजाब में आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने कहा, पंजाब की जनता सत्य के पक्ष में वोट कर रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलेगा.

11:33 February 20

पंजाब में 11 बजे तक 17.77 फीसद वोटिंग

नवविवाहिता अर्शप्रीत कौर जीरकपुर के पास नाभा गांव में वोट डालने आई

पंजाब में 11 बजे तक 17.77 फीसद वोटिंग. मतदान प्रतिशत के आंकड़े निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप से लिए गए हैं. पंजाब चुनाव में नवविवाहिता अर्शप्रीत कौर जीरकपुर के पास नाभा गांव में वोट डालने आई. शादी वाले लहंगे में मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन अर्शदीप वोट डालने आना सुर्खियों में रहा.

11:23 February 20

कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डाला वोट

पंजाब के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी डेरा बाबा नानक के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

10:46 February 20

अरविंद केजरीवाल ने की वोट करने की अपील

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा की, आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है. अपने भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं, जिसमें अच्छे स्कूल, बच्चों को अच्छा रोज़गार और अच्छे सरकारी अस्पताल हों, नशा न हो और सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें. ये सब होगा, जब आप वोट डालेंगे

10:30 February 20

नवजोत सिंह सिद्धू ने डाला वोट

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला. इसके साथ ही उन्होंने वोट अपील करते हुए कहा कि एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह की माफिया व्यवस्था है. दूसरी तरफ वे हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं. हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया, इसलिए आज हमें सावधानी से मतदान करना है. लोग बड़ी संख्या में बदलाव लाने के लिए मतदान करेंगे.

10:20 February 20

प्रणीत कौर ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह जीतेंगे

चुनाव की गहमागहमी के बीच पूर्व सीएम की पत्नी प्रणीत कौर ने कहा की कैप्टन अमरिंदर सिंह ही पटियाला विधानसभा क्षेत्र से जीतेंगे. उन्होंने यह भी कहा की युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाया जाना चाहिए. राज्य में शांति और आर्थिक स्थिरता कौन ला सकता है, इसके आधार पर वोट डाले जाने चाहिए.

10:12 February 20

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने डाला वोट

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने भी गुरदासपुर के पोलिंग बूथ नंबर 145 पर वोट डाला.

09:49 February 20

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने डाला वोट

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी अपना वोट दिया. इस दौरान उन्होंने कहा की मैंने अपने हल्के श्री आनंदपुर साहिब में वोट डाला है. मैं पंजाब के सारे मतदाताओं से अपील करता हूं कि पंजाब के सामने जो चुनौतियां हैं, नौजवानों और किसानों के सामने जो चुनौतियां हैं, जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें.

09:40 February 20

सुबह 9 बजे तक हुआ 4.80 फीसद मतदान

इलेक्शन कमीशन ने जानकारी दी है कि पंजाब में सुबह 9 बजे तक 4.80 फीसद मतदान हुआ है.

09:27 February 20

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने डाला वोट

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने अबोहर के पंजकोसी में बूथ नंबर 126-128 में वोट डाला.

09:22 February 20

कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने डाला वोट

मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वोट डाला. उन्होंने कही की एक नागरिक और मोगा की बेटी के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं मोगा शहर को आगे ले जाऊं. मैं बूथों पर जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी, वे मेरे आने का इंतजार कर रहे हैं.

09:09 February 20

शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने डाला वोट

पंजाब के शिक्षा, खेल और एनआरआई मामलों के मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों में सीएम चन्नी द्वारा बनाए गए विश्वास पर वोटिंग होगी.

09:06 February 20

कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु ने किया मतदान

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री भारत भूषण आशु ने लुधियाना में वोट डाला. उन्होंने कहा, मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि आपको संविधान से जो अधिकार मिला है उसका इस्तेमाल जरूर करते हुए विकास के लिए वोट करें.

08:54 February 20

मतदान केंद्र पहुंचे शरीर से जुडे़ दो बच्चे

पंजाब में शरीर से जुडे़ दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा की- पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए. इसपर मनवाल के जनसंपर्क अधिकारी गौरव कुमार ने कहा की- यह बहुत ही अनोखा मामला है. चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है. वे PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं. वे शरीर से जुड़े हैं लेकिन उनके दो मत माने जाएंगे. मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है

08:00 February 20

आम आदमी पार्टी कैंडीडेट भगवंत मान ने मोहाली में डाला वोट

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा की यह पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है और अपनी मर्जी से वोट करें. इस दौरान वे गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिए पहुंचे. इसके बाद भगवंत मान ने मोहाली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

07:15 February 20

सीएम चन्नी ने दिया बयान, कहा मैंने सबके भले की प्रार्थना की

सीएम चन्नी ने दिया बयान, कहा मैंने सबके भले की प्रार्थना की

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले खरड़ स्थित कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा की मैंने गुरु साहिब से अरदास की है कि पंजाब को एक अच्छी सरकार मिले, पारदर्शी सरकार आए, नेक नीति के साथ अगली सरकार चलाने का मौका मिले विकास हो और सभी का भला हो. मैं हमेशा सभी का भला मांगने वाला हूं इसलिए मैंने पूरे पंजाब के भले के लिए प्रार्थना की. उन्होंने यह भी कहा की 'परमात्मा की मर्जी ही लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है. इसके अलावा उन्होंने खरड़ के शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना भी की.

07:05 February 20

कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने दिया बयान

पंजाब के मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने चुनाव से पहले कहा कि मेरे पास लगातार लोगों के और विदेश से फोन आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके रिश्तेदार और दोस्त जरूर आपको वोट देंगे. हमें सबका सपोर्ट मिल रहा है.

06:08 February 20

punjab elections 2022

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly elections 2022) की घड़ी आ गई है. सूबे की 117 विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद करेंगे. इनमें 93 महिला उम्मीदवार भी हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2013 मतदान केंद्र संवेदनशील की कैटेगरी में चिह्नित किए गए हैं. अधिकारियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है.

पंजाब में प्रशासन ने मतदान के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों के जवान तैनात रहेंगे. पोलिंग बूथ के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं. मतदान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी दुकान, फैक्ट्री या अन्य संस्थानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेड हॉलीडे का एलान किया है.

इस बार अकाली दल ने बीएसपी के साथ गठबंधन किया है. पंजाब की 117 सीटों में से 97 सीटें अकाली और 20 सीटें बसपा मिली हैं. बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर की पार्टी के अलावा अकाली दल संयुक्त के साथ गठजोड़ किया है. पंजाब में बीजेपी 68, पंजाब लोक कांग्रेस 34 और अकाली दल संयुक्त 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा चुनाव मैदान में संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष पार्टी भी है.

इन दिग्गजों का भविष्य दांव पर

चूंकि पंजाब में एक साथ सभी सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं तो सभी दिग्गज के साथ 117 सीटों के1304 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल के भाग्य का फैसला भी रविवार को ही जनता करेगी.

Last Updated : Feb 20, 2022, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details