चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 सिर पर है और उससे पहले पठानकोट में दहशत का माहौल बन गया है. जानकारी के मुताबिक पठानकोट के वार्ड नंबर 19 में उस समय सनसनी मच गई जब वार्ड में बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पठानकोट से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी पंजाब चीफ अश्वनी शर्मा को पहुंचना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने रैली में हंगामा कर दिया. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तेजधार हथियारों से हुए हमले में करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बता दें, घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उपद्रवियों ने रैली में लगाई गई कुर्सियों को भी तोड़ दिया. बीजेपी की रैली पर हुए इस हमले को लेकर बीजेपी पंजाब प्रधान ने भी प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
शरारती तत्वों ने की रैली में तोड़फोड़
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि वह रैली में पहुंच रहे थे कि तभी वार्ड के ही कुछ शरारती तत्वों ने रैली ना करने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस रैली में आये शरारती तत्वों ने तेजधार हथियारों के साथ रैली में मौजूद लोगों को जख्मी किया है.