दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Election 2022: पठानकोट में बीजेपी की वार्ड रैली में हंगामा, शरारती तत्वों ने मचाया उपद्रव - bjps ward rally in pathankot

घायलों को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शरारती तत्वों ने इस रैली में लगाई गई कुर्सियां भी तोड़ दीं और रैली में पहुंचे लोगों को भी धारदार हथियारों से वारकर जख्मी कर दिया.

पठानकोट में बीजेपी की वार्ड रैली में हंगामा
पठानकोट में बीजेपी की वार्ड रैली में हंगामा

By

Published : Feb 3, 2022, 11:08 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 सिर पर है और उससे पहले पठानकोट में दहशत का माहौल बन गया है. जानकारी के मुताबिक पठानकोट के वार्ड नंबर 19 में उस समय सनसनी मच गई जब वार्ड में बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पठानकोट से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी पंजाब चीफ अश्वनी शर्मा को पहुंचना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने रैली में हंगामा कर दिया. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तेजधार हथियारों से हुए हमले में करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बता दें, घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उपद्रवियों ने रैली में लगाई गई कुर्सियों को भी तोड़ दिया. बीजेपी की रैली पर हुए इस हमले को लेकर बीजेपी पंजाब प्रधान ने भी प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

शरारती तत्वों ने की रैली में तोड़फोड़

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि वह रैली में पहुंच रहे थे कि तभी वार्ड के ही कुछ शरारती तत्वों ने रैली ना करने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस रैली में आये शरारती तत्वों ने तेजधार हथियारों के साथ रैली में मौजूद लोगों को जख्मी किया है.

उन्होंने बताया कि अश्विनी शर्मा के इस रैली में पहुंचने से पहले ही शरारती तत्वों ने हंगामा कर रैली नहीं होने दी. वहीं जख्मी हुए लोगों ने इंसाफ की मांग की है. वहीं, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोग जख्मी हालत में हॉस्पिटल आए हैं उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी की हालत सही बताई जा रही है.

पढ़ें:सिद्धू के खिलाफ सड़क पर मारपीट मामले में समीक्षा याचिका पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट

प्रशासन कानून व्यवस्था संभालने में रहा नाकाम

बीजेपी द्वारा आयोजित इस रैली में हुए इस हमले पर बात करते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की रैली में कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा किया है. जोकि सरासर गलत है उन्होंने कहा कि प्रशासन कानून व्यवस्था बरकरार रखने में नाकामयाब साबित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details