चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस को 18 सीटें मिली जबकि भाजपा के खाते में 2 सीटें गयी. शिरोमणि अकाली दल को 3 सीटें मिली हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इन सबसे खास बसपा (BSP) के लिए रहा क्योंकि यहां लंबे अरसे बाद एक सीट से खाता खुला है. चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
Punjab Assembly Elections 2022 : आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर जीत हासिल की
'आप' के भगवंत मान की बड़ी जीत
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से 58,206 मतों से चुनाव जीत गए हैं. पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लूंगा, राजभवन में नहीं. ' इससे पहले उन्होंने कहा, 'बड़े बादल हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए. कैप्टन साहब पटियाला से हार गए. सिद्धू और मजीठिया दोनों हार रहे हैं.
जीत का प्रमाण पत्र के साथ भगवंत मान
जीत हासिल करने के बाद भगवंत मान चुनाव आयोग से जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने संगरूर जिले में तस्वीर भी खिंचवाई. इस बीच भगवंत मान ने कहा, 'चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गए. हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा. विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की गई, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो. उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी.'
सीएम चन्नी दोनों ही सीटों पर हारे
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर चुनाव हार गये हैं. चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब दोनों ही सीटों से चुनाव लड़े. उन्होंने पहले ही सीटों को लेकर साफ कर दिया था. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने नतीजे आने से पहले ही साफ कर दिया था कि चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) और भदौर से जीत मिलने की स्थिति में वह किस सीट से विधायक बने रहेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अगर उन्हें भदौर (Bhadaur) से जीत मिली तो वह चमकौर साहिब सीट को छोड़ देंगे. चन्नी ने कहा, ' मैं पंजाब के लोगों के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं और आम आदमी पार्टी को बधाई देता हूं और उनके चुने हुए सीएम भगवंत मान जीत के लिए. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.'
उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जीते
पंजाब के निवर्तमान उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा चुनाव जीत गये हैं. रंधावा विधानसभा क्षेत्र डेराबाबा नानक से जीत हासिल की है.
पंजाब में बसपा का खाता खुला
पंजाब में 26 साल बाद बसपा ने खोला खाता. नवांशहर विधानसभा क्षेत्र से डा. नछत्तर पाल ने जीत हासिल की.
अरूणा चौधरी जीतीं
दीनानगर विधानसभा सीट से अरूणा चौधरी जीत गयीं हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के शमशेर सिंह को हराया है. वह पंजाब की कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं.
अमरिंदर सिंह हारे
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से हार गये हैं. आप के उम्मीदवार अजीत पाल कोहली ने मात दी है. अजीत ने पटियाला विधानसभा सीट 13777 वोटों के बड़े अंतर से जीती है.
राणा गुरजीत सिंह जीते