दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Assembly elections: राहुल गांधी जल्द करेंगे प्रचार अभियान का आगाज - राहुल गांधी पंजाब चुनाव रैली

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections) होने की संभावना है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी इसकी कवायद में जुट गई है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहुत जल्द पंजाब जाएंगे और पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे.

rahul-gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Dec 22, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections) के लिए कमर कस ली है. पंजाब कांग्रेस प्रचार समिति की बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस वार रूम में एक बैठक हुई. प्रचार समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Campaign Committee Chairman Sunil Jakhar) ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पार्टी के सांसदों को सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया था.

बताया जा रहा है कि पार्टी ने राहुल गांधी की जनसभा के साथ राज्य में प्रचार अभियान शुरू करने की योजना बनाई है और वह जल्द ही पंजाब का दौरा करेंगे.

सुनील जाखड़ का बयान

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने कहा कि बहुत सकारात्मक बैठक हुई, क्योंकि सांसदों के निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.

सुनील जाखड़ ने कहा कि हम सरकार द्वारा किए गए सभी कामों को लोगों तक ले जाएंगे. राहुल गांधी के दौरे से प्रचार शुरू किया जाएगा. वह जल्द ही पंजाब आएंगे. हम प्रचार के लिए नए तरीके अपनाएंगे.

बैठक में शामिल होने वालों में चौधरी संतोख, जसवीर सिंह गिल डिंपा, डॉ. अमर सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू, सुनील जाखड़, शमशेर सिंह डुलो, गुरजीत सिंह औजला, हरीश चौधरी, रमिंदर अमला, मनीष तिवारी, परगट सिंह, गुरकीरत सिंह कोटली शामिल हैं.

बता दें, कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर बैठक से दूर रहीं.

यह भी पढ़ें- राहुल ने की पंजाब कांग्रेस नेताओं संग बैठक, विधायक गुरमीत सोढ़ी भाजपा में शामिल

Last Updated : Dec 22, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details