चंडीगढ़ :आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections 2022) के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. बता दें कि मदन लाल बग्गा और दलजीत सिंह भोला लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल लुधियाना पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा लुधियाना उत्तर से मदन लाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है. कुलवंत सिद्धू को आत्मनगर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
इनके साथ ही विभूति शर्मा, पठानकोट से, रमन बहल, गुरदासपुरी से, शमशेर सिंह, दीनानगर से, जगरूप सिंह सेखवां, कादियान से, शेरी कलसी, बटाला से, बलबीर सिंह पन्नू, फतेहगढ़ चूड़ियां से, कुंवर विजय प्रताप, अमृतसर नार्थ से, डा. इंदरबीर सिंह निझार, अमृतसर साउथ से, लालजीत सिंह भुल्लर, पट्टी से, डीसीपी बलकार सिंह, करतारपुर से, डॉ. रवजोत, शाम चुरासी से, ललित मोहन बल्लू पाठक, न्यू सिटी से, अनमोल गगन मान, खरारी से उम्मीदवार होंगे.