दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट - 40 candidates announced AAP

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections 2022) के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए अब तक 40 उम्मीदवारों की घोषणा (40 candidates announced) कर चुकी है.

Aam Aadmi Party Punjab meeting
आम आदमी पार्टी पंजाब की बैठक

By

Published : Dec 10, 2021, 3:08 PM IST

चंडीगढ़ :आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections 2022) के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. बता दें कि मदन लाल बग्गा और दलजीत सिंह भोला लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल लुधियाना पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा लुधियाना उत्तर से मदन लाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है. कुलवंत सिद्धू को आत्मनगर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

इनके साथ ही विभूति शर्मा, पठानकोट से, रमन बहल, गुरदासपुरी से, शमशेर सिंह, दीनानगर से, जगरूप सिंह सेखवां, कादियान से, शेरी कलसी, बटाला से, बलबीर सिंह पन्नू, फतेहगढ़ चूड़ियां से, कुंवर विजय प्रताप, अमृतसर नार्थ से, डा. इंदरबीर सिंह निझार, अमृतसर साउथ से, लालजीत सिंह भुल्लर, पट्टी से, डीसीपी बलकार सिंह, करतारपुर से, डॉ. रवजोत, शाम चुरासी से, ललित मोहन बल्लू पाठक, न्यू सिटी से, अनमोल गगन मान, खरारी से उम्मीदवार होंगे.

इसके साथ ही दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, लुधियाना ईस्ट से, कुलवंत सिंह सिद्धू, आत्म नगर से, मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, प्याली से, नरेश कटारिया, जीरा से, जगदीप सिंह काका बराड़, श्री मुक्तसर साहिब से, गुरदित सिंह सेखों, फरीदकोट से, नीना मित्तल, राजपुरा से, हरमीत सिंह पठानमाजरा, सनौर से और चेतन सिंह जोदमाजरा, समान से आप प्रत्याशी होंगे.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का अहम फैसला : पिछले महीने से डेढ़ गुना से अधिक नहीं हो सकता पानी का बिल

वहीं जीवन सिंह संगोवाल, गिल से, गुरमीत सिंह खुदिया, लम्बा से, गुरलाल घनौर, घनौर से, लाभ सिंह उगोको, भदौरी से, लाल चंद कटारुचक, भोज से और हरभजन सिंह ईटीओ, जंडियाला से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details