नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी 9वीं सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी ने इस सूची में 5 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. जिन पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें दिनेश ढल, जगतार सिंह, हरदीप सिंह, डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा और अमित रत्न शामिल हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवन्त मान ने दावा किया कि वे भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
भगवन्त मान ने कहा, मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. हमारा जो प्रधान है वो इनकम टैक्स कमिश्नर है उसको पता है पैसा कहां से आएगा. हम चाहते हैं इस बार मुद्दों पर चुनाव लड़े जाएं. हम चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का स्वागत करते हैं. जिस तरह का माहौल हमने देखा है उससे लगता है लोग नई कहानी लिखना चाहते हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही लोगों ने भी ख़ुशी मनाई है. हम एकता और भाईचारा बना कर रखेंगे और मजबूत सरकार बनाएंगे.
आप पार्टी की सरकार आने पर सभी मसले हल होंगे
उन्होंने कहा, 10 मार्च के बाद किसी को पानी की टंकी पर नही चढ़ना पड़ेगा, धरना नहीं देना पड़ेगा. अब किसी स्कूल में शिक्षक की कमी नहीं होगी, अस्पताल में डॉक्टर की कमी नहीं होगी. पंजाब के लोगों से अपील करता हूं कि जो हजारों कुर्बानियों के बाद वोट का अधिकार मिला है उसका इस्तेमाल करें. किसी लालच लोभ और भ्रम में न पड़ें और सोच समझकर मतदान करें.
नहीं हुई बलबीर सिंह राजेवाल के साथ कोई बैठक
भगवन्त मान ने कहा, राजेवल के साथ हमारी कोई बैठक नहीं हुई और न ही गठबंधन को लेकर कोई बात हुई है. अगर उनके आरोपों से जुड़े कोई सुबूत हैं वो जारी करें. मान ने कहा आम आदमी पार्टी जल्द अपने सीएम का चेहरा घोषित करेगी. मान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सीएम का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक पंजाब के जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट से दिनेश ढल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वही बठिंडा ग्रामीण विधानसभा से अमित रतन आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में होंगे. पंजाब के मोगा से डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार है. साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह और समराला से जगतार सिंह को टिकट दिया गया है.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकतार्ओं से कहा है कि वो अगले 1 महीने तक सभी कामों से छुट्टी लेकर चुनाव प्रचार में जुट जाएं. केजरीवाल ने कहा कि हर चुनावी राज्य में प्रत्येक बूथ पर हमें कम से कम 10 कार्यकतार्ओं की टीम बनानी है.