चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) हुआ. राज्य की सभी 117 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. कई जिलों में बंपर वोटिंग देखने को मिली. शाम 5 बजे तक पंजाब में 64.15% मतदान हुआ. मतदान के प्रति लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. लोग घरों से निकलकर वोट करने पहुंचे. यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे.
इनका कहना है कि आज मतदान का काम पहले है (Many bride and groom cast their vote before marriage). उसके बाद घर के अन्य काम किए जाएंगे. बाबा बकाला के गांव नागोके में सुखराज सिंह ने शादी से पहले मतदान किया. इस के इलावा भिक्खीविंड में भी दुल्हों ने शादी से पहले मतदान किया. फिरोजपुर में भी दूल्हों ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की.