चंडीगढ़ :20 फरवरी को पंजाब विधानसभा के लिए वोटिंग होगी. चुनाव प्रचार अंतिम चरण में सीएम चन्नी और कभी आम आदमी पार्टी का नेता रहे कवि कुमार विश्वास के दो बयानों ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने 'यूपी-बिहार के भैया' वाला बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया. इससे कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई, जो यूपी में भी विधानसभा चुनाव लड़ रही है. 'आप' के एक पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताकर आम आदमी पार्टी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है.
कुमार विश्वास ने सुनाई केजरीवाल की कहानी
मीडिया को दिए गए एक बयान में कुमार विश्वास ने उन दिनों को याद करते हुए अरविंद केजरीवाल के बारे में कहानी सुनाई है, जब वह आम आदमी पार्टी में उनके साथ थे. कुमार विश्वास ने कहा कि जब मैं केजरीवाल के साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते थे. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं या तो पंजाब राज्य का मुख्यमंत्री बनूंगा या मैं एक स्वतंत्र राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा.कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके, उन्होंने केजरीवाल पर कई तीखे हमले किए, कहा- केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में कोई हिचक नहीं है. जहां तक पंजाब का सवाल है, यह एक राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है. उनके इस बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया. कवि कुमार विश्वास के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे मनगढंत करार दिया. बता दें 2017 के बाद से पंजाब की राजनीति में बदलाव आया है. अभी तक के सर्वे में 'आप ' अन्य दलों से आगे चल रही है.
उधर सीएम चन्नी ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में ग्रामीण इलाकों में सिखों को खुश करने के लिए क्षेत्रवाद का जो पैंतरा आजमाया, उसका फायदा विरोधी उठा रहे हैं. यूपी-बिहार के भैया वाले वाले बयान के लिए सीएम चन्नी और प्रियंका गांधी की आलोचना हो रही है. चन्नी के इस भाषण के दौरान प्रियंका गांधी की हंसी का असर उत्तर प्रदेश चुनाव में दिख सकता है. आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, ‘प्रियंका गांधी यूपी से हैं,‘इस तरह तो वो भी भैया हुईं.’इसके बाद यूपी के चुनाव में चन्नी का बयान गूंजने लगा. किरकिरी होने पर सीएम चन्नी भी बयान से पलट गए. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि प्रवासी हमारे यहां जन्म से जुड़े हैं. यह देश एक गुलदस्ता है. कोई भी कहीं भी आ-जा सकता है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.