दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता में मारे गए कुख्यात बदमाश का दोबारा पोस्टमार्टम कराए : उच्च न्यायालय - पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने एक कुख्यात अपराधी (Notorious Crook) के कोलकाता पुलिस द्वारा मारे जाने पर दोबारा पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया है. पढ़ें विस्तार से...

Punjab and Haryana High Court
Punjab and Haryana High Court

By

Published : Jun 22, 2021, 6:50 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पीजीआईएमईआर (PGIMER) को निर्देश दिया कि वह हाल ही में कोलकाता पुलिस के हाथों वहां मारे गए कथित कुख्यात बदमाश जयपाल सिंह भुल्लर का दोबारा पोस्टमार्टम करे.

न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन ने पीजीआईएमईआर को दोबारा होने वाले पोस्टमार्टम की निगरानी के वास्ते एक बोर्ड गठित करने को भी कहा. साथ ही कहा कि दूसरी बार पोस्टमार्टम या तो चंडीगढ़ में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में या फिर दिल्ली के एम्स या किसी अन्य स्वतंत्र चिकित्सा संस्थान में किया जाए.

भुल्लर के पिता भूपिंदर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने दूसरी बार पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया. पीजीआईएमईआर से भुल्लर के शरीर पर जख्मों के सटीक ब्यौरे का पता लगाने को भी कहा.

पढ़ें-कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे से बच्चों की सुरक्षा के लिए उपाय करें : ममता

लुधियाना में अनाज मंडी के पास दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपी भुल्लर और उसके साथी जसप्रीत सिंह को कोलकाता पुलिस ने नौ जून को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. पंजाब पुलिस की तरफ से सूचना उपलब्ध कराए जाने के बाद कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल ने इस अभियान को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details