चंडीगढ़ : पंजाब विश्वविद्यालय की एक महिला सहायक प्रोफेसर ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में प्रोफेसर ने उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच का आदेश जारी करने की अपील की है. याचिका पर हाई कोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी के वीसी समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
महिला सहायक प्रोफेसर ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि वह लंबे समय से पंजाब विश्वविद्यालय में दो प्रोफेसरों की प्रताड़ना से परेशान थी. महिला सहायक प्रोफेसर ने 21 मार्च 2018 को कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न की शिकायत विश्वविद्यालय के वीसी, रजिस्ट्रार और डीयूआई को दी थी.
शिकायत के बाद कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए कमेटी बनाई गई और इस कमेटी के समक्ष महिला सहायक प्रोफेसर का केस पहुंचा. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद याचिकाकर्ता लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग करती रही, पर कोई कदम नहीं उठाया गया.