दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कनाडा से संचालित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, एके-47 और तीन पिस्तौल बरामद

पंजाब पुलिस (Punjab police) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने संयुक्त अभियान में कनाडा से चलाए जा रहे हथियार तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एके-47 और तीन पिस्तौल बरामद की गई है.

faf
fdf

By

Published : Oct 21, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 6:21 PM IST

अमृतसर : पंजाब पुलिस (Punjab police) ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (Delhi Police Special Cell) के साथ संयुक्त अभियान में गुरुवार को कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा (Lakhbir Singh alias Landa) द्वारा संचालित एक हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इस संबंध में पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक एके-47 और तीन पिस्तौल बरामद की. अमृतसर पुलिस और पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त अभियान में गिरोह का भंडाफोड़ किया.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Punjab DGP Gaurav Yadav) ने एक ट्वीट में कहा, 'दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त अभियान में एजीटीएफ ने कनाडा में रहने वाले लांडा द्वारा संचालित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक एके-47 और तीन पिस्तौल बरामद की गई.' उन्होंने कहा कि आरोपियों के अन्य सहयोगियों तथा हथियार की अन्य खेप का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान तरनतारन के भीखीविंड के बलराज सिंह के अलावा तरनतारन में सरहली कलां निवासी आतिश कुमार और अविनाश कुमार के रूप में हुई है. सभी एक टाइल कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(8)/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल : लोन दिलाने के बहाने ठगी मामले में पांडे ब्रदर्स गिरफ्तार

Last Updated : Oct 21, 2022, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details