चंडीगढ़: विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव जारी है. इस तनातनी के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर पहुंचे. अमृतसर में राहुल गांधी अरदास करने के लिए पहुंचे स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और उन्होंने 'सेवा' भी की. यहां उन्हें लंगर हॉल में अन्य नेताओं के साथ बर्तन साफ करते देखा गया. उन्होंने सिर को नीले रंग के कपड़े से ढका हुआ था. यहां स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेकने के बाद राहुल सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त गए, जहां उन्होंने भक्तों द्वारा इस्तेमाल किये गए बर्तनों को साफ कर बर्तन सेवा भी की. शाम को वह दोबारा दरबार साहिब पहुंचे और सेवा की.
अब मंगलवार को राहुल गांधी धार्मिक क्रिया 'पालकी सेवा' में भी शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी का अमृतसर दौरा काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि, पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह राहुल गांधी का ये दौरा निजी है. इस पूरी यात्रा के दौरान पंजाब कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने निजी दौरे पर अमृतसर पहुंचे, इस मौके पर गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद राहुल गांधी अपने काफिले के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी के अमृतसर आगमन से मीडिया को दूर रखा गया. राहुल गांधी के स्वागत के लिए उनके साथ पहुंचे कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह राहुल गांधी का निजी दौरा है, वह गुरु घर में माथा टेकने आए हैं. हमें विश्वास है कि उन्हें गुरु जी का आशीर्वाद मिलेगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी से संबंधित कांग्रेसियों की कोई बैठक नहीं है. वह अपने निजी विमान से अमृतसर पहुंचे. औजला ने कहा कि राहुल गांधी एक भक्त की तरह गुरु घर में माथा टेकने आए हैं.