अमृतसर:पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड स्थित एक दवा फैक्ट्री में गुरुवार देर शाम अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. वहीं, इस हादसे पर डीएसपी ने बताया कि गांव नाग कलां की फैक्ट्री में आग लगने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन फैक्ट्री पहुंचने लगे.
फैक्ट्री के मजदूर लापता: इस फैक्ट्री में काम करने वाले करीब आधा दर्जन लोग अभी भी लापता हैं, जिससे परिजन चिंतित हैं. परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री में काम करने वाले उनके परिजन देर रात तक घर नहीं पहुंचे थे. जिसके चलते वे फैक्ट्री में आए हैं और अपने बच्चों की तलाश कर रहे हैं.
पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य काफी समय से इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे और वे हर दिन समय पर घर पहुंचते थे. फैक्ट्री में आग लगने के दौरान लापता हुए युवकों के परिजन रो-रोकर अपने बच्चों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अक्सर उनके बच्चे समय पर घर पहुंच जाते थे और आज जब उन्हें सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में आग लग गई है और वे यहां देखने आईं तो उनके परिवार के सदस्य कहीं नजर नहीं आ रहे.