दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई - स्कूली शिक्षा विभाग

पंजाब में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है. जिसके मद्देनजर सरकार ने पाबंदियों में और ढील देते हुए दो अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. शनिवार को सरकार की गई घोषणा के अनुसार सभी कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

स्कूल
स्कूल

By

Published : Jul 31, 2021, 8:29 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है. जिसके मद्देनजर सरकार ने पाबंदियों में और ढील देते हुए दो अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. शनिवार को सरकार की गई घोषणा के अनुसार सभी कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने जा रही है.

राज्य सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10 और 12 के लिये स्कूलों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी थी.

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी विद्यालयों को दो अगस्त से सभी कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दी जाती है. उन्हें कोविड-19 अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने के लिये सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

इसमें कहा गया, स्कूली शिक्षा विभाग इस संदर्भ में निर्देश जारी करेगा.

दिशानिर्देश में कहा गया कि जिलों के अधिकारियों को कोविड-अनुकूल आचरण संबंधी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराना चाहिए.

पढ़ें :गाजियाबाद: स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने किया सर्वे, कई अभिभावकों को कोरोना की तीसरी लहर का डर

बता दें, पंजाब में अब तक कोविड-19 के 5,99,053 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 16292 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details