चंडीगढ़ : पंजाब में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है. जिसके मद्देनजर सरकार ने पाबंदियों में और ढील देते हुए दो अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. शनिवार को सरकार की गई घोषणा के अनुसार सभी कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने जा रही है.
राज्य सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10 और 12 के लिये स्कूलों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी थी.
नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी विद्यालयों को दो अगस्त से सभी कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दी जाती है. उन्हें कोविड-19 अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने के लिये सभी नियमों का पालन करना चाहिए.