चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन ने मंगलवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया, जिसमें हर घर में शून्य बिल बिजली सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ सौर ऊर्जा देने का वादा कर क्रांतिकारी बदलाव लाने का दावा किया गया है. साथ ही, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रत्येक छात्र को 10 लाख रुपये का स्टुडेंट कार्ड देने की बात भी कही गई है. गठबंधन ने सभी पंजाबियों के लिए 10 लाख रुपये का मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य बीमा का वादा किया है.
'ब्लू कार्ड' वाले परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये प्रति माह, बेघर गरीबों के लिए 5 लाख घर बनवाने और उन्हें पांच मरला भूखंड देने, वृद्धावस्था पेंशन को 3,100 रुपये तक बढ़ाने और शगुन योजना के तहत 75,000 रुपये देने का वादा किया है. घोषणापत्र में प्रत्येक युवा, विशेषकर महिलाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा किया गया है.
घोषणापत्र को संयुक्त रूप से जारी करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "पंजाब और पंजाबियों को बहादुर नए युग में ले जाने का हमारा समावेशी खाका तैयार है. हमारा जोर भविष्य की प्रगति के लिए पथ-प्रदर्शक पहल के साथ सामाजिक कल्याण एवं विकास पर है."
उन्होंने कहा, "हम अपने राज्य के लोगों के जीवन को हर क्षेत्र में पूरी तरह से बदल देंगे. हमने अपने किसानों की क्षमता के वाणिज्यिक शोषण के लिए राज्य प्रायोजित बदलाव द्वारा कृषि में क्रांति लाने के लिए एक व्यावहारिक सड़क तैयार की है."