दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के मंत्री बोले-सिंघु बॉर्डर की घटना लखीमपुर खीरी कांड से ध्यान भटकाने की कोशिश - लखीमपुर खीरी कांड

पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा का कहना है कि सिंघु बॉर्डर लिंचिंग का आरोपी निहंग सिख नहीं था, यह घटना लखीमपुर खीरी हिंसा से ध्यान हटाने की कोशिश थी. 'ईटीवी भारत' संवाददाता नियामिका सिंह से खास बातचीत में जानिए उन्होंने और क्या कहा.

पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा
पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा

By

Published : Oct 19, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा का दावा है कि सिंघु बॉर्डर लिंचिंग का आरोपी निहंग सिख नहीं था और यह घटना लखीमपुर खीरी हिंसा से ध्यान हटाने की कोशिश थी.
उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार जिस तरह लखीमपुर खीरी के मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी, यह घटना भी वहां से ध्यान हटाने के लिए की गई है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह निहंग सिख नहीं थे. निहंग जल्द बयान जारी करें कि वह उनके समुदाय से नहीं है.'

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ निहंग बाबा अमन सिंह, जो ओंटारियो में एक सिख समूह के प्रमुख हैं, की तस्वीरें सामने आने को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया.

पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा से खास बातचीत

रणदीप सिंह नाभा ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश आलोचना और नकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रहा है. हम सभी इस देश के समान रूप से जिम्मेदार नागरिक हैं. यदि हम देश में कहीं भी किसी बुरे तत्व को बढ़ावा देते हैं, तो इसका परिणाम देश के नागरिकों को भुगतना पड़ता है. यह छवि जिसकी हमें दुनिया भर में रक्षा करनी है, अपने देश को विकसित और आर्थिक रूप से स्थिर बनाने के लिए, हमें इस तरह की घटनाओं से बचना चाहिए.'

पराली जलाने के मुद्दे पर ये बोले, नाभा
राज्य में पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब सरकार की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, 'एनजीटी ने खुद साफ कर दिया है कि पिछले साल की तुलना में पंजाब में पराली जलाने की दर 40% कम है. हम लोगों को भी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया न केवल दिल्ली के लिए बल्कि आसपास के स्थानीय निवासियों के लिए हानिकारक है. इसलिए मुझे लगता है कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में पराली जलाना धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा.' राज्य में डीएपी संकट को लेकर नाभा केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मिलने दिल्ली आए थे.

पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड : छह दिन की रिमांड पर तीनों आरोपी निहंग, रोजाना होगा मेडिकल

पढ़ें-कौन हैं निहंग, जो सिंघु बॉर्डर पर हत्या के बाद सुर्खियों में हैं ?

पढ़ें- डीएपी संकट को लेकर मंडाविया से मिले पंजाब के कृषि मंत्री नाभा

Last Updated : Oct 19, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details