दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आप नेताओं को गुरुपर्व ​​पर करतारपुर साहिब जाने की नहीं मिली इजाजत - aap leaders kartarpur sahib

केंद्र सरकार ने गुरुपर्व ​​पर पंजाब के आप नेताओं को करतारपुर साहिब जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे गलत करार दिया है.

करतारपुर साहिब
करतारपुर साहिब

By

Published : Nov 18, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 10:58 PM IST

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधिमंडल को 19 नवंबर को गुरुपर्व (गुरु नानक जयंती) पर श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने इसे कांग्रेस और भाजपा की साठगांठ का हिस्सा करार दिया है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के आप विधायकों, संगरूर सांसद व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब जाने की इजाजत मांगी थी.

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'गुरुपर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना तो बहुत गलत है. ऐसी राजनीति देश और समाज के लिए अच्छी नहीं है. गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने और अरदास करने से तो किसी दुश्मन को भी नहीं रोकना चाहिए.'

वहीं, पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि सिर्फ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और उनके लोगों को ही करतारपुर साहिब जाने की इजाजत है. उन्होंने कहा, 'मोदी और चन्नी के बीच मैच फिक्सिंग एक बार फिर सामने आई है.'

उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी के सांसद और विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं दी गई है. पंजाब और केंद्र सरकार के बीच मैच फिक्सिंग के कारण हमें 'राजनीतिक मंजूरी' नहीं मिली है.'

यह भी पढ़ें- करतारपुर : सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया, भाजपा ने मोदी को दिया श्रेय

बता दें, केंद्र सरकार ने 17 नवंबर से तीन दिनों के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला किया है. जिसके बाद से श्रद्धालु करतारपुर साहिब पहुंच रहे हैं और गुरुद्वारे में मत्था टेक रहे हैं.

Last Updated : Nov 18, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details