चंडीगढ़ : केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधिमंडल को 19 नवंबर को गुरुपर्व (गुरु नानक जयंती) पर श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने इसे कांग्रेस और भाजपा की साठगांठ का हिस्सा करार दिया है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब के आप विधायकों, संगरूर सांसद व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब जाने की इजाजत मांगी थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'गुरुपर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना तो बहुत गलत है. ऐसी राजनीति देश और समाज के लिए अच्छी नहीं है. गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने और अरदास करने से तो किसी दुश्मन को भी नहीं रोकना चाहिए.'